हाइलाइट्स
• कमजोर आवक में बाजार ने पकड़ी रफ्तार
• एमपी लाइन और प्लांट भाव मजबूत
• स्टॉक घटे, डिमांड बढ़ी
• क्या जनवरी में 5000 का टेस्ट?
सोयाबीन बाजार में तेजी के संकेत और स्पष्ट होते जा रहे हैं। कमजोर आवक के माहौल में आज अशोकनगर मंडी में सोयाबीन के भाव 50–75 रुपये की मजबूती के साथ लगभग 4500 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए। वहीं एमपी लाइन प्लांट भाव भी उछलकर 4675 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर दर्ज किए गए, जो बाजार की मजबूत धारणा को दर्शाता है।
इस तेजी का प्रमुख कारण घटता हुआ स्टॉक माना जा रहा है। मध्य प्रदेश में मंडियों की आवक लगातार कमजोर बनी हुई है, वहीं स्टॉकिस्टों के पास भी सीमित मात्रा में माल बचा हुआ है। महाराष्ट्र लाइन में भी सप्लाई अभी दबाव में दिख रही है, जिससे कुल उपलब्धता सख्त बनी हुई है।
डिमांड साइड से भी बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। आने वाले नए साल और मकर संक्रांति को देखते हुए सोया तेल और डीओसी (डी-ऑयल्ड केक) की मांग में सुधार देखा जा रहा है, जिसका सीधा असर सोयाबीन की कीमतों पर पड़ रहा है। प्रोसेसर और प्लांट्स की सक्रिय खरीद बाजार को ऊपर की ओर धकेल रही है।
व्यापारिक हलकों का मानना है कि मौजूदा मजबूत डिमांड और कमजोर सप्लाई की स्थिति बनी रही तो जनवरी तक सोयाबीन के भावों में 300–400 रुपये प्रति क्विंटल तक की और बढ़ोतरी संभव है। ऐसे में 4800–5000 रुपये के स्तर की चर्चा बाजार में तेज होती नजर आ रही है।